वायनाड (केरल), आठ नवंबर (भाषा) केरल में वायनाड जिले के थोलपेट्टी में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों वाले खाद्य पदार्थ के पैकेट जब्त किए जाने के मामले की जांच के लिए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
एलडीएफ ने आरोप लगाया कि ये खाद्य पदार्थ के पैकेट 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से वितरण के लिए लाए गए थे।
एलडीएफ जिला संयोजक और पूर्व विधायक सी के ससीन्द्रन ने शुक्रवार को कहा, ‘इस मामले की जांच की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग और वायनाड के जिलाधिकारी से शिकायत की गई है।’
एलडीएफ के एक नेता ने आरोप लगाया, ‘वायनाड में मतदाताओं को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित करके संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) चुनाव नियमों और मानदंडों का उल्लंघन कर रहा है। कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों वाले खाद्य सामग्री के पैकेट को भूस्खलन पीड़ितों की सहायता की आड़ में वितरित किया गया।
लोकसभा उपचुनाव से पहले वायनाड में उस समय राजनीतिक विवाद पैदा हो गया जब जिले के थोलपेट्टी में बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग और पुलिस के उड़न दस्ते ने कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों वाले लगभग 30 खाद्य पदार्थ के पैकेट जब्त किए।
सूत्रों के अनुसार चीनी, चावल, चाय पत्ती और किराने के अन्य सामान वाले इन पैकेटों पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार की तस्वीरें लगी हुई थीं। इन्हें कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के आवास के पास स्थित आटा चक्की से बरामद किया गया।
कांग्रेस नेताओं के अनुसार ये वही पैकेट हैं जो 30 जुलाई को वायनाड भूस्खलन आपदा में जिंदा बचे लोगों को वितरित करने के लिए लाए गए थे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड उपचुनाव के लिए यूडीएफ उम्मीदवार हैं, जहां उनका मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार नाव्या हरिदास से होगा।
भाषा योगेश नरेश
नरेश