नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) दिल्ली की जिला अदालतों में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक, 2025 को लेकर अपनी हड़ताल शनिवार को समाप्त कर दी। सरकार ने इस मुद्दे पर वकीलों के सुझावों पर विचार करने पर सहमति जताई है। दिल्ली के सभी जिला न्यायालय बार एसोसिएशन की समन्वय समिति के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
समिति के प्रवक्ता एन सी शर्मा ने कहा, ‘‘हमने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। सरकार हमारे सुझावों पर विचार करने के लिए सहमत हो गई है। जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि सरकार ने वकीलों के सुझावों और चिंताओं को ध्यान में रखा है और हितधारकों के साथ परामर्श के बाद आगे बढ़ने का फैसला किया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘वकील सोमवार को फिर से काम शुरू करेंगे। जब संशोधित विधेयक उपलब्ध होगा, हम उसका मूल्यांकन करेंगे और आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे।’’
वकील गत सोमवार को हड़ताल पर चले गए थे।
भाषा
शफीक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)