‘ऑनलाइन गेमिंग’ पर जल्द कानून लाएगी केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री ने बैठक में लिया फैसला

Law on online gaming will be brought soon : ‘ऑनलाइन गेमिंग’ पर जल्द कानून लाएगी केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री ने बैठक में लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 07:30 AM IST,
    Updated On - December 19, 2022 / 07:31 AM IST

बेंगलुरु : law on online gaming : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि ‘ऑनलाइन गेमिंग’ के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए केंद्र उचित नीति या नया कानून लेकर आएगा। रेल तथा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल ही में उन्होंने सभी राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के साथ बैठक की, जो ऑनलाइन गेमिंग के प्रभाव को लेकर चिंतित थे।

Read More : नए साल से पहले किसानों की बल्ले-बल्ले, आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5.99 करोड़ देंगे सीएम भूपेश बघेल

वैष्णव ने कहा, ‘‘प्रत्येक राज्य ने समाज पर ऑनलाइन गेमिंग के प्रभाव के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है, विशेष रूप से इसके आदि होने को लेकर। इसे लेकर लोग ऐसे अजीब तरह से व्यवहार कर रहे हैं जो सामाजिक मानदंडों के अनुरुप नहीं है और इससे सामाजिक सद्भाव प्रभावित हो रहा है।’’

Read More : FIFA World Cup Qatar 2022: मेस्सी के शानदार प्रदर्शन ने जीता दिल, पीएम मोदी ने खास अंदाज में दी बधाई

law on online gaming : उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र डेटा विधेयक और डिजिटल इंडिया विधेयक लेकर आ रहा है। उनके अनुसार, डेटा बिल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह दुनिया के लिए एक आदर्श बन जाएगा। डिजिटल इंडिया विधेयक के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है।

Read More : आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत, अब भी सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना रखा है