पटना: पुलिसकर्मियों द्वारा शिक्षकों पर डंडे बरसाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों का दल विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को पुलिस ने गेट पर ही रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब वे गेट तोड़कर विधानसभा के भीतर प्रवेश करने का प्रयास करने लगे तो उनके ऊपर वॉटर कैनन का प्रयोग किया।
Read More: घरवालों के उड़े होश.. जब बिस्तर पर आराम फरमाता मिला बाघ.. देखिए
इसके बाद भी जब हालात काबू में नहीं आया तो पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठी भांजनी शुरू कर दी। लाठीचार्ज से कई शिक्षक घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि विधासभा घेराव के इस कार्यक्रम शिक्षकों के कई संगठन शामिल है। प्रदेश के कोने-कोने बड़ी संख्या में प्राइमरी, मीडिल स्कूल के शिक्षक पटना पहुंचे हैं। राज्य के सभी शिक्षक वेतनमान मामले को लेकर सरकार से लगातार नाराज चल रहे हैं और पहले भी कई दफा आंदोलन कर चुके हैं।
Read More: पूर्व प्रधानमंत्री गिरफ्तार, अरबों रुपए के घोटाले का आरोप, विपक्ष ने की निंदा