Latest News Today LIVE: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ से 6 की मौत: आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों लोग टिकट पाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
पीएम मोदी का ओडिशा दौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे के तहत भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। वह आज 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मोदी बुधवार शाम आंध्र प्रदेश से विशेष विमान से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य ने उनका स्वागत किया।
Read More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का Sexy video वायरल, बिकनी में बोल्ड डांस देख गदगद हुए फैंस
राजपाल यादव का निधन: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक शोक की खबर सामने आई है। दअरसल, समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्मंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से बीमार चल रहे राजपाल यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में तड़के 4 बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सैफई में ही होगा।