नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक हैं, वहां अभी भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है। वहीं, दूसरी ओर हालात सुधरने के बाद कई राज्यों में स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों ने स्कूल खोलने के फैसले से फिलहाल इंकार कर दिया है।
Read More: पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, लागत बढ़ने का दिया जा रहा हवाला
बिहार-उत्तराखंड में 12 जुलाई से खुलेंगे स्कूल
उत्तरखंड और बिहार की सरकार ने 12 जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला किया है। झारखंड सरकार ने फिलहाल शिक्षकों के लिए स्कूल खोलने का निर्देश दिया है तो बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने 12 जुलाई से 10वीं से ऊपर के स्कूल/कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया है। हालांकि अभी भी 50% स्टूडेंट्स हो ही बुलाया जाएगा।
आंध्र प्रदेश में 15 तो महाराष्ट्र में 15 से खुलेंगे स्कूल
महाराष्ट्र में जहां कोरोना के मामले कम हैं, वहां 15 जुलाई से 8 से 12 कक्षा तक के स्कूल खुलेंगे। लेकिन छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए परिजनों की अनुमति लेनी होगी। वहीं, आंध्र प्रदेश की सरकार ने 16 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। 12 जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी।