Lashkar Terrorist Riyaz Ahmed Rather arrested: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक आंतकी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में ये आतंकी सक्रिय था। दिल्ली की रेलवे पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली कि एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद रिसीव करने में इस आतंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बता दें कि ये लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी रियाज़ अहमद राथर है, जो एक रिटायर्ड फौजी भी है।
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि रियाज एलओसी को एलओसी पार से हैंडलर हथियार और गोला-बारूद भेजता था और वो खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ आतंकी साजिश रचने में शामिल था। डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसियों से विशेष जानकारी मिली कि कुपवाड़ा का रहने वाला रियाज़ अहमद राथर जम्मू-कश्मीर हाल ही में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल मामले में वांटेड चल रहा है।
Lashkar Terrorist Riyaz Ahmed Rather arrested: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि 4 फरवरी को जम्मू-कश्मीर पुलिस से नई दिल्ली रेलवे थाना पुलिस को सूचना मिली कि कि रियाज़ अहमद राथर, हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पकड़े गए आतंकी माड्यूल के सक्रिय सदस्य हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस व सेना की संयुक्त कार्रवाई में पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से पांच एके-47 राइफल, पांच मैग्जीन, 16 कारतूस सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी। बताया जा रहा है कि यूसुफ राथर और गुलाम सरवर दोनों को पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी रियाज अहमद और उसका दोस्त अल्ताफ 31 जनवरी 2023 को भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए है।