lalitpur gang raped 17 year old girl gang raped 22 accused included Father and uncle  

17 साल की लड़की से 5 साल तक किया गैंगरेप, 22 आरोपियों में पिता और चाचा ने भी मिटाई हवस

lalitpur gang raped case : यहां पर हुए गैंगरेप केस में यूपी पुलिस ने 22 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: May 30, 2022 4:04 pm IST

lalitpur gang raped case : ललितपुर। यहां पर हुए गैंगरेप केस में यूपी पुलिस ने 22 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। बड़ी बात ये है कि इन आरोपियों में पीड़िता के पिता और चाचा भी शामिल है।  गैंगरेप की घटना के के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। दोनों अप्रैल में जमानत पर जेल से बाहर आए थे।

यह भी पढ़ें:  घर के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने को आप भी मानते है अंधविश्वास, तो जाने इसके पीछे का विज्ञान

बता दें कि ललितपुर में पिछले साल 17 साल की नाबालिग से गैंगरेप की घटना सामने आई थी। शुरुआती जांच के दौरान 28 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने इस घटना के बाद शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें पीड़िता ने कहा था कि उसके साथ 5 साल तक रेप किया गया था। शहर के अलग-अलग हिस्सों में आरोपियों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव में हावी रहेगी बुलडोजर पॉलिटिक्स, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया ये आरोप

lalitpur gang raped case :एजेंसी के मुताबिक, कोतवाली थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी तिलक यादव, पीड़िता के पिता और चाचा समेत अन्य 22 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।