लेडी श्री राम कॉलेज ने ओलंपियन मनु भाकर और माहेश्वरी चौहान को किया सम्मानित

लेडी श्री राम कॉलेज ने ओलंपियन मनु भाकर और माहेश्वरी चौहान को किया सम्मानित

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 03:34 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 03:34 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) पेरिस ओलंपिक 2024 में ‘शानदार प्रदर्शन’ के लिए लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन ने ओलंपियन मनु भाकर और माहेश्वरी चौहान को बृहस्पतिवार को सम्मानित किया।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ने उनकी उपलब्धियों और भारतीय खेलों में उनके योगदान का जश्न मनाने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया।

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से साल 2012 में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) की डिग्री पूरी करने वाली भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज और एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं।

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन से साल 2017 में दर्शनशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक करने वाली चौहान ने ओलंपिक खेल में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला स्कीट शूटर के तौर पर देश को गौरवान्वित किया, हालांकि वह कांस्य पदक हासिल करने से चूक गईं।

लेडी श्री राम कॉलेज की वर्तमान तृतीय वर्ष की छात्रा और निशानेबाज रिदम सांगवान को पेरिस ओलंपिक में उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाना था। ओलंपिक खेल में वह टीम स्पर्धा में 10वें और एयर पिस्टल स्पर्धा में अकेल खेलकर 15वें स्थान पर रही थीं। हालांकि वह समारोह में आ नहीं पाईं।

कॉलेज ने मनु के कोच जसपाल राणा को भी सम्मानित किया।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश