सड़क हादसे में महिला थानेदार की दर्दनाक मौत, महाराष्ट्र से लौटने के दौरान ट्रक से टकराई बोलेरो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तब हुआ जब जीप ड्राइवर साथ चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था।

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 07:11 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 07:15 PM IST

Lady Inspector died in Road Accident: (हरियाणा) पंचकूला में महिला थाने में तैनात एसएचओ नेहा चौहान की महाराष्ट्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा वर्धा जिले में सुबह 7:30 बजे हुआ। वह अपनी टीम के साथ एक मामले में रेड करने गई थी। रेड के बाद जब वह वापस आ रही थी तो उनकी हरियाणा पुलिस की जीप एक ट्रक से टकरा गई। इसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, टीम के अन्य सदस्यों की हालात ठीक बताई जा रही है।

महज 60 हजार में आपका हो सकता हैं रॉयल एनफील्ड हिमालयन, जानें कहां और क्या है ये ऑफर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तब जब हुआ जब जीप ड्राइवर साथ चल रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान जीप ट्रक से टकरा गई और उसमें बैठी नेहा चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ ही देर में हादसे के बाद नेहा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

नेहा सिंह के निशाने पर दिल्ली के CM केजरीवाल, गाया ‘मफलर वाला के बंगला चमकेला चकाचक…जिया करे धका-धक’

Lady Inspector died in Road Accident: मृतक इंस्पेक्टर नेहा चौहान के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ी बच्चे की उम्र लगभग 9 साल की है। उनकी मौत की सूचना पर सेक्टर 5 महिला थाने में कर्मचारी गमगीन हैं। कोई बात करने को तैयार नहीं है। साथ के कर्मचारी नेहा चौहान को याद करके रोते हुए नजर आ रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें