बादयूंः Bribe for PM Awas Scheme पीएम मोदी सहित भाजपा के सभी नेता गरीबों को मुफ्त आवास देने का डंका पीट रहे हैं तो दूसरी ओर एक महिला हितग्राही ने मोदी सरकार की योजना में हो रहे भ्रष्टाचार का भरे मंच से खुलासा कर दिया। महिला हितग्राही ने सांसद के सामने ही कह दिया कि पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए 30000 रुपए रिश्वत देनी पड़ी है। हैरानी की बात ये है कि इतना सुनने के बाद भी सांसद महोदय पूछने लगे कि मोदी जी को धन्यवाद देना चाहती हो? तो महिला ने कहा हां मोदी जी को धन्यवाद!
Bribe for PM Awas Scheme मिली जानकारी के अनुसार आंवला सांसद धर्मेंद कश्यप अपने संसदीय क्षेत्र में विकसीत भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और पीएम आवास की चाबियां भी सौंपी। लेकिन भरे मंच से महिला हितग्राही ने पोल खोलकर रख दी है।
दरअसल पीएम आवास का लाभ पाने वाली एक वृद्धा को चाबी देने के बाद सांसद ने पूछ लिया, आवास के लिए किसी ने पैसे तो नहीं लिए। सांसद के इस सवाल पर वृद्धा पहले तो झिझकी, फिर जवाब दिया- हां, लिए हैं। सांसद ने पूछा, कितने लिए। इस पर वृद्धा ने जवाब दिया- 30 हजार रुपए लिए हैं।
भरी सभा में अपने ही सवालों पर आए वृद्धा के इस जवाब को सांसद ने हंसी-हंसी में लिया। हंसते हुए पास खड़े विधायक की तरफ देखकर बोले- यह गंभीर मुद्दा है। इसके बाद वृद्धा से फिर पूछा- मोदी जी को धन्यवाद देना चाहती हो। इस पर वृद्धा ने सहमति में सिर हिलाया। बृहस्पतिवार को पूरे सवाल-जवाब का वीडियो भी वायरल हो गया।
सुक्खू के लिए लाया गया समोसा उनकी प्लेट तक नहीं…
35 mins ago