'मैं पति को छोड़ दूंगी मेरे से शादी कर लो...' IPS बना युवक तो दिल दे बैठी शादीशुदा महिला डॉक्टर | Lady Doctor Blackmail IPS Officer

‘मैं पति को छोड़ दूंगी मेरे से शादी कर लो…’ IPS बना युवक तो दिल दे बैठी शादीशुदा महिला डॉक्टर

'मैं पति को छोड़ दूंगी मेरे से शादी कर लो...' IPS बना युवक तो दिल दे बैठी शादीशुदा महिला डॉक्टर! Lady Doctor Blackmail IPS Officer

Edited By :  
Modified Date: August 22, 2023 / 02:37 PM IST
,
Published Date: August 22, 2023 2:37 pm IST

जयपुर: Lady Doctor Blackmail IPS Officer देश में इन दिनों हनीट्रैप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि हुस्न के इस मायाजाल में बड़े अधिकारी और पढ़े लिखे लोग भी फंस जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर ने आईपीएस अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम की डिमांड की है। बताया गया कि दोनों के बीच कोरोना काल में पहचान हुई थी और अब महिला शादी के लिए दबाव बना रही है। फिलहाल आईपीएस अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Read More: MP weather update: फिर से शुरू हुआ झमाझम का दौर, 4 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी, देखें अपने शहर का मौसम का हाल

Lady Doctor Blackmail IPS Officer मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के मालवीयनगर में रहने वाले 33 वर्षीय राजेश कुमार मीना ने बताया कि साल 2020 में डूंगरपुर में प्रोबेशन RAS के पद पर पोस्टिंग के समय कोरोना काल में मेडिकल विभाग में संविदा पर काम कर रही डॉ प्रियंका से उनकी मुलाकात हुई थी। तब प्रियंका ने कहा था कि वो भी RAS की तैयारी कर रही है। ऐसे में दोनों में बातचीत होने लगी। जब नजदीकियां बढ़ी तो महिला शादीशुदा होने के बावजूद घर से खाना बनाकर राजेश के लिए लाती और उनकी अच्छी दोस्त बन गई। यही वजह है कि जरूरत के समय महिला ने राजेश को करीब 3 लाख रुपए भी उधार दिए जो बाद में राजेश ने वापस भी लौटा दिए। इसके बाद साल 2021 में पीड़ित की पोस्टिंग SDM चाकसू के तौर हो गई फिर भी महिला उनसे मिलने आती रही।

Read More: India News Today 22 August Live Update: सागर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कहा- ‘कमल’ नहीं ‘नाथ’ को जितना है

फिर सितंबर 2021 में IPS बनते ही प्रियंका कहने लगी कि वो अपने पति को तलाक देकर राजेश से शादी करना चाहती है, लेकिन मगर राजेश ने इनकार कर दिया। इसके बाद प्रियंका IPS राजेश को धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। वहीं, जब मई 2023 में घर वालों ने उनकी शादी कर दी, तो कथित महिला डॉ प्रियंका ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद वो IPS को टॉर्चर करने लगी। प्रियंका IPS को अपनी पत्नी से तलाक लेकर उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं प्रियंका ने झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाकर IPS से 50 लाख रुपए भी मांगे। इन सबसे परेशान होकर IPS राजेश ने प्रियंका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

Read More: महिला के साथ अश्लील हरकत करते कॉस्टेबल का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers