मुंंबई: कोरोना संक्रमण भारत में तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान मुंबई से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मामला मुंबई के मैनखुर्द इलाके का है, जहां कैन्टोन्मेंट एक महिला ठेले पर सब्जी बेच रही थी। महिला को सब्जी बेचते देख पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया और उसका ठेला पलटा दिया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने महिला की डंडे से पिटाई भी कर दी। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि यह महिला सड़क पर सब्जी बेच रही थी। इस बीच कुछ पुलिस वाले वहां आ जाते हैं और उसके ठेले को वहां से हटाने लगते हैं।
इस बीच वहां खड़ी एक लेडी कॉन्स्टेबल सब्जी बेच रही महिला पर टूट पड़ती है। वो उसे बालों से पकड़ कर खींचती है और फिर उसपर डंडे बरसाना शुरू कर देती है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ वर्दी में तैनात कुछ पुरुष पुलिसकर्मी भी इस महिला से गुत्थमगुत्थी करते हैं। इस बीच लेडी कॉन्स्टेबल महिला को घूंसों से भी मारती है।
Read More: 26 अप्रैल को मनाई जाएगी भगवान परशुराम जयंती, जानिए ये खास बातें
#WATCH Mumbai: A scuffle broke out between a hawker and police personnel yesterday after she was not allowed to sell vegetables in a containment area in Mankhurd. A case has been registered in the matter by police. (Source – Amateur video) #Maharashtra #CoronaLockdown pic.twitter.com/NGhaUypxIx
— ANI (@ANI) April 18, 2020