Lady BJP Leader Threat to Two Student of 9 Class

मैं इंद्र की अप्सरा हूं, मेरा पति तुम्हारी ओर देखना तो दूर, थूकना भी पसंद नहीं करेगा, भाजपा नेत्री ने स्कूली छात्राओं को दी धमकी

मैं इंद्र की अप्सरा हूं, मेरा पति तुम्हारी ओर देखना तो दूर, थूकना भी पसंद नहीं करेगा! Lady BJP Leader Threat to Two Student of 9 Class

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: October 8, 2021 7:41 pm IST

राजकोट: भाजपा की महिला पदाधिकारी द्वारा एक स्कूल की दो छात्राओं को धमकाने का मामला सामने आया है। महिला पदाधिकारी ने छात्राओं पर अपने पति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री के पति ही स्कूल के संचालक हैं, जिसकी छात्रा को धमकी दी है। वहीं, पीड़िताओं ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है, लेकिन चार दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Read More: जल्द ही एक्सप्रेस-वे पर 140 की रफ्तार से दौड़ेगी गाड़ियां, शहरी सड़कों पर इतनी होगी स्पीड, सरकार लाएगी विधेयक

मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब 4 दिन पहले की है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। दरअसल जिला भाजपा महिला पदाधिकारी सीमाबेन जोशी ने कक्षा 9 की छात्रा को फोन करके धमकी देते हुए कहा कि मेरा पति दिनेश तुम्हारी और देखना तो दूर थूकना भी पसंद नहीं करेगा।

Read More: RBI आपको दे रहा है 8 करोड़ रुपए! जानिए इस दावे की हकीकत

पीड़िता ने पुलिस को इसकी शिकायत करते हुए बताया कि वह अपने मित्र के साथ खड़ी थी तब स्‍कूल संचालक ने आकर उसे चुंबन किया।स्‍कूल संचालक ने पीड़िता को धमकाया की इसके बारे में किसी को नहीं बताए। पुलिस को दिए बयान में यह भी बताया कि इससे पहले शिक्षिका प्रियंका बेन को फोन करके उसने धमकी देते हुए कहा कि इससे पहले भी एक शिक्षिका स्कूल संचालक के खिलाफ इस तरह की बातें कर चुकी है लेकिन कुछ नहीं हुआ।

Read More: अगर आपके पास भी है 786 नंबर की ये नोट, तो चमक सकती है आपकी किस्मत, रातों रात बन सकते है लखपति

वहीं, स्कूल संचालक के पुत्र ने भी शिक्षिका व पीड़ित छात्राओं को धमकाते हुए कहा कि उसके पिताजी को बेवजह बदनाम नहीं करें। अगर कोई गांव में आपके बारे में भी ऐसी बातें करें कि आप कमा रहे हैं और दूसरे लड़कों के साथ घूमते हैं तो क्या आपको अच्छा लगेगा। ‌उधर मामला बिगड़ते देख सीमा बेन जोशी ने कहा कि शिक्षिका तो उसकी पारिवारिक रिश्तेदार है तथा उसने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है। घटना को 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है तथा आरोपी से भी किसी तरह की पूछताछ नहीं हुई है।

Read More: Airtel का शानदार ऑफर, इन कंपनियों का स्मार्ट फोन खरीदने पर मिलेगा 6000 रुपए कैशबैक

 
Flowers