शिमला में बहस के दौरान मजदूर की हत्या

शिमला में बहस के दौरान मजदूर की हत्या

  •  
  • Publish Date - March 31, 2024 / 06:29 PM IST,
    Updated On - March 31, 2024 / 06:29 PM IST

शिमला, 31 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के शिमला में दो मजदूरों के बीच हुई बहस के दौरान आक्रोशित एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शिमला जिले के रोहड़ू के अस्तानी गांव में शनिवार शाम को हुई।

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान नेपाल के रवि के रूप में की गयी है। आरोपी रवि ने बहस के बाद कथित तौर पर कमल नामक एक अन्य मजदूर के सिर पर पत्थर से वार किया और उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि रवि और कमल दोनों ही गांव में मजदूरी करते थे और वे एक-दूसरे को जानते थे।

पुलिस को दी तहरीर में खुशी राम ने कहा कि उसने देखा कि कमल (30) सड़क के बीच में सिर पर चोट लगने के कारण पीठ के बल पड़ा हुआ था और रवि उसके पास खड़ा था।

शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘जब रवि ने मुझे आते हुए देखा तो वह जंगल में भाग गया और मैंने शोर मचाकर गांव वालों को इकट्ठा कर लिया। ’’

शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई और रवि ने गुस्से में आकर कमल की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कमल उत्तराखंड का रहने वाला है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा रविकांत धीरज

धीरज