Kuwait Fire Update: कुवैत अग्निकांड को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, मृतकों के परिजनों के लिए किया 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान |

Kuwait Fire Update: कुवैत अग्निकांड को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, मृतकों के परिजनों के लिए किया 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

Kuwait Fire Update: कुवैत अग्निकांड को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, मृतकों के परिजनों के लिए किया 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

Edited By :   Modified Date:  June 13, 2024 / 07:29 AM IST, Published Date : June 13, 2024/7:28 am IST

Kuwait Fire Update: कुवैत के मंगाफ में बुधवार सुबह एक इमारत में लगी भीषण आग में 49 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। बताया गया कि मरने वालों में 40 भारतीय शामिल हैं। कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय श्रमिक घायल हो गए। घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे मंगाफ शहर में हुई।  अधिकारियों ने कहा कि ज्यादातर लोगों की मौत धुएं से दम घुटने के कारण तब हुई जब वे सोए हुए थे। उन्होंने कहा कि कई लोगों को बचा लिया गया।

Read More: Moahan Charan Majhi Decisions: महिलाओं को 50 हजार रुपये तो धान की MSP अब होगी इतनी.. जानें किस राज्य की सरकार ने लिए यह बड़े फैसले..

वहीं इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख व्यक्त किया है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि, “कुवैत में आग की त्रासदी पर कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात की।  इस संबंध में कुवैती अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराया गया और आश्वासन दिया गया कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी। जान गंवाने वालों के पार्थिव शरीरों को जल्द से जल्द स्वदेश भेजने का आग्रह किया।”

Read More: Jagannath Mandir: सरकार बनते ही बीजेपी ने पूरा किया वादा, CM और सभी मंत्रियों की मौजूदगी में आज खोले जाएंगे जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग की घटना को “दुखद” बताया और कहा कि कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और वहां प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।”

Read More: PM Modi Italy Visit: तीसरे कार्यकाल में PM मोदी की पहली विदेश यात्रा आज, इटली के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, G7 समिट में होंगे शामिल

Kuwait Fire Update: बताया गया कि  पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय के MoU को कुवैत जाने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय परिजनों के लिए 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग में घायल हुए भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश पहुंचाने के कार्य में सहयोग के लिए कुवैत रवाना हो रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp