Home » Country » FIITJEE Chairman DK Goel Video: 'Kutte ki aulad': FIITJEE chairman’s abusive outburst sparks outrage as viral video
FIITJEE Chairman DK Goel Video: ‘अपने बाप की औलाद हो तो तुम यह साबित कर दो…अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा पिता कौन है’ सैलरी मांगने पर FIITJEE के चेयरमैन ने भर-भरकर दी गालियां
FIITJEE Chairman DK Goel Video: 'अपने बाप की औलाद हो तो तुम यह साबित कर दो...अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा पिता कौन है' सैलरी मांगने पर FIITJEE के चेयरमैन ने भर-भरकर दी गालियां
Publish Date - December 12, 2024 / 04:13 PM IST,
Updated On - December 12, 2024 / 04:13 PM IST
नई दिल्ली: FIITJEE Chairman DK Goel Video सोशल मीडिया पर FIITJEE के चेयरमैन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। वायरल वीडियो में चेयरमैन को गाली गलौज करते हुए सुना जा सकता है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है ये बैठक कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
FIITJEE Chairman DK Goel Video सामने आए वीडियेा में देख सकते हैं कि FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल कई सेंटर हेड के साथ वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर रहे हैं। मीटिंग के दौरान ठाणे शाखा के एक कर्मचारी ने एडटेक इंडस्ट्री में कंपनी के हालिया निवेश के बारे में सवाल उठाया। गोयल ने अपना आपा खो दिया। कर्मचारी ने बताया कि जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थी, लेकिन इससे गोयल शांत नहीं हुए और उन्होंने गालियां दीं।
वायरल वीडियो में कथित तौर पर गोयल कर्मचारी को गाली देते हुए बोलते हैं, “तुम बेकार हो। अगर तुम अपने बाप की औलाद हो तो तुम यह साबित कर दो कि हमने ये निवेश किए हैं। जाओ अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा पिता कौन है। बकवास इंसान।” वह यहीं नहीं रुके। मीटिंग के दौरान उन्होंने पूछा, “यह बेवकूफ व्यक्ति कौन है? इसे मुंबई से बाहर निकालो।”
आपको बता दें कि FIITJEE के कर्मचारी कथित तौर पर पिछले पांच महीनों से वेतन में हो रही देरी से जूझ रहे हैं। गोयल के साथ ऑनलाइन वीडियो मीटिंग का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रबंधन के साथ अपनी शंकाओं पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग डीके गोयल की आलोचना कर रहे हैं।
FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल का वायरल वीडियो किस बारे में था?
वायरल वीडियो में FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं, जब एक कर्मचारी ने कंपनी के हालिया निवेश पर सवाल उठाया था।
FIITJEE के कर्मचारियों को किस समस्या का सामना करना पड़ रहा था?
FIITJEE के कर्मचारी पिछले पांच महीनों से वेतन भुगतान में देरी का सामना कर रहे थे, जिसे लेकर बैठक का आयोजन किया गया था।
कर्मचारी ने क्या सवाल पूछा था जो गोयल को गुस्सा दिला दिया?
कर्मचारी ने कंपनी के एडटेक इंडस्ट्री में हालिया निवेश के बारे में सवाल उठाया था, जिससे गोयल गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करने लगे।
क्या गोयल की प्रतिक्रिया के बाद कर्मचारियों में कोई विरोध हुआ है?
हां, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर गोयल की आलोचना की जा रही है, और लोग उनके व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।
क्या इस वीडियो के बाद FIITJEE ने कोई कदम उठाया है?
वीडियो के वायरल होने के बाद FIITJEE ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेज़ी से उठ रहा है।