Kutch shook by the tremors of the earthquake

Earthquake : भूकंप के झटकों से कांप उठा कच्छ, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं, 4.2 रही तीव्रता

Kutch shook by the tremors of the earthquake : गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है।

Edited By :   Modified Date:  January 30, 2023 / 10:59 AM IST, Published Date : January 30, 2023/10:59 am IST

Kutch shook by the tremors of the earthquake : कच्छ। भारत की राजधानी में कुछ दिन ही पहले भूकंप आया था। और अब गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। गांधीनगर स्थित आईएसआर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सुबह छह बजकर 38 मिनट पर 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।

read more : मंत्री नव किशोर दास को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं? इस खतरनाक बीमारी से है ग्रसित, ऐसे हुआ खुलासा

Kutch shook by the tremors of the earthquake : इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजी रिसर्च ने बताया कि इससे पहले जिले के खावड़ा गांव से 23 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में भूकंप का केंद्र सुबह 5.18 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। कच्छ अहमदाबाद से लगभग 400 किमी दूर है, एक बहुत ही उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और यहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें