Kuno National Park: बाड़े में छोड़े गए आशा और तिबलिश, अब सिर्फ तीन क्वारंटाइन जोन में रहेंगे…

Kuno National Park: बाड़े में छोड़े गए आशा और तिबलिश : Kuno National Park: Asha and Tiblish left in the enclosure, will now live in only three quarantine zones...

  •  
  • Publish Date - November 28, 2022 / 07:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली । नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में स्थानांतरित किए गए आठ में से दो और चीतों को रविवार को एक बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया। 72 दिनों के लिए क्वारंटीन की गई मादा चीतों आशा और त्बिलिसी को अन्य तीन नर चीतों के साथ शिफ्ट कर दिया गया।

यह भी पढ़े :  न्यू बस स्टैंड में यात्रियों को परेशान करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस 

रविवार शाम दोनों मादा चीतों को बड़े बाड़े के अलग-अलग डिब्बों में सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया। इसके साथ ही अब बड़े बाड़े में पांच चीते हैं, जबकि छोटे बाड़े में तीन मादा चीते अब भी हैं।

यह भी पढ़े :  राजभाषा दिवस आज, मुख्यमंत्री निवास में होगा सम्मान समारोह का आयोजन, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल 

बाड़े से एक तेंदुआ निकाले जाने के बाद चीता टास्क फोर्स के सदस्य आईजी फॉरेस्ट अमित मलिक, डब्ल्यूआईआई डीन वाईवी झाला और पीसीसीएफ (वन्यजीव) जेएस चौहान रविवार सुबह कूनो पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें