नई दिल्ली । नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में स्थानांतरित किए गए आठ में से दो और चीतों को रविवार को एक बड़े बाड़े में स्थानांतरित कर दिया गया। 72 दिनों के लिए क्वारंटीन की गई मादा चीतों आशा और त्बिलिसी को अन्य तीन नर चीतों के साथ शिफ्ट कर दिया गया।
रविवार शाम दोनों मादा चीतों को बड़े बाड़े के अलग-अलग डिब्बों में सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया। इसके साथ ही अब बड़े बाड़े में पांच चीते हैं, जबकि छोटे बाड़े में तीन मादा चीते अब भी हैं।
बाड़े से एक तेंदुआ निकाले जाने के बाद चीता टास्क फोर्स के सदस्य आईजी फॉरेस्ट अमित मलिक, डब्ल्यूआईआई डीन वाईवी झाला और पीसीसीएफ (वन्यजीव) जेएस चौहान रविवार सुबह कूनो पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की।