नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की।
अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने घटना के बाद फोन पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से बात की।
अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ मेले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण सेक्टर 19 में 18 टेंट जलकर खाक हो गए।
सरकार ने एक बयान में कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को लगाया गया है।
भाषा ब्रजेन्द्र दिलीप
दिलीप