नई दिल्ली। Kulhad Pizza Couple Leave India:पंजाब के जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल का बीते कुछ समय पहले एक एमएमएस वायरल हुआ था। जो सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हुआ था। वहीं ये कपल एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार उनकी चर्चा की वजह कुछ और ही है। दरअसल, पिछले काफी समय से विवादों से घिरा हुए कपल ने अब भारत छोड़ने का फैसला लिया है। चर्चा है कि, कुल्हड़ पिज्जा दंपती सहज अरोड़ा और रूप अरोड़ा अपने बेटे के साथ पंजाब (भारत) छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं। पिछले कुछ महीनों में दंपति को कई विवादों का सामना करना पड़ा रहा था। उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। जिसके कारण उन्होंने यह फैसला लिया है।
बता दें कि, कपल विवाद में पहली बार तब आया, जब कपल द्वारा एक एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की गई थी। इस मामले में जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर प्रमोट करने के आरोपों में केस दर्ज कर लिया था। हालांकि दोनों को थाने में ही जमानत दे दी गई थी। इसके बाद कपल दोबारा तब चर्चा में आया जब उन्हीं के रेस्टोरेंट में काम करनी वाली एक कर्मचारी ने दोनों के कुछ निजी और अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। वीडियो वायरल हुआ, तो पहले कपल ने कहा कि, उक्त वीडियो फेक है। मगर, जब कपल का ये बयान सामने आया तो एक और वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद कपल द्वारा मामले की शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी गई थी।
वहीं इससे पहले Kulhad Pizza Couple कपल की तलाक की खबरें भी सामने आई थी। जिसमें कहा गया था ,कि दोनों पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई है और उन्होंने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। जिसके बाद तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा। पर इस पर कपल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
Kulhad Pizza Couple Leave India: इस कपल के अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद लगातार वह किसी न किसी के निशाने पर आ रहे थे। जिस वजह से दोनों काफी परेशान रहने लगे थे। यहां तक कि सिख संगठनों की तरफ से भी उनको निशाना बनाया जा रहा था और उन्हें जान से मारने धमकियां भी मिल रही थीं। जिस वजह से Kulhad Pizza Couple को हाईकोर्ट जाकर सिक्योरिटी भी मांगनी पड़ी थी।