मुंबई । krishnam raju passed away तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कृष्णम राजू का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली। वेटरन एक्टर 82 वर्ष के थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी फिल्मों में काम किया। कृष्णम राजू को रिबेल स्टार के नाम से भी जाना जाता था। वे रिश्ते में प्रभास के चाचा लगते है। बाहुबली प्रभास को इंड्रस्ट्री में लाने का श्रेय इन्हीं को जाता है। एक्टर हमेशा से ही अपने चाचा को अपना मेंटर मानते थे।
यह भी पढ़े : राम वनगमन पथ पर रोड़ा अटका रही भाजपा! मंत्री भगत के आरोप पर BJP बोली सबको पता है कौन है रामभक्त
उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पडी़। देश के प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा यू.वी. कृष्णम राजू गरु के निधन से दुखी हूं। आने वाली पीढ़ी उनकी सिनेमाई प्रतिभा और रचनात्मकता को याद रखेगी। वह सामुदायिक सेवा में भी सबसे आगे थे और एक राजनीतिक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
Saddened by the passing away of Shri UV Krishnam Raju Garu. The coming generations will remember his cinematic brilliance and creativity. He was also at the forefront of community service and made a mark as a political leader. Condolences to his family and admirers. Om Shanti pic.twitter.com/hJyeGVpYA5
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2022
महेश बाबू ने गहरी संवेदना प्रगट करते हुए लिखा यह जानकर स्तब्ध हूं कि कृष्णम राजू गरु नहीं रहे… मेरे और पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत दुखद दिन। उनका जीवन, उनका काम और सिनेमा में उनके अपार योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में प्रभास और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं
Shocked to learn that Krishnam Raju garu is no more… A very sad day for me and the entire industry. His life, his work and his immense contribution to cinema will always be remembered. My deepest condolences to Prabhas and the entire family during this difficult time
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 11, 2022
यह भी पढ़े : अब MNC में काम करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, प्रदेश में खुले बड़ी-बड़ी कंपनियों के दफ्तर
जूनियर एनटीआर ने लिखा कृष्णम राजू गारू के निधन से गहरा दुख हुआ। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले…
Deeply saddened by Krishnam Raju Garu’s passing away. I extend my heartfelt condolences to his family. May his soul rest in peace…
— Jr NTR (@tarak9999) September 11, 2022
वहीं तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता वरुण तेज ने सोशल मीडिया में लिखा आप वास्तव में याद किए जाएंगे और हमेशा याद किए जाएंगे सर। परिवार को शक्ति और प्रार्थना।ओम शांति!