Oath Taking Ceremony: केपी शर्मा ओली का आज लेंगे पीएम पद की शपथ, लगातार चौथी बार बनेंगे प्रधानमंत्री…

KP Sharma Oli will take oath as Nepal PM: केपी शर्मा ओली का आज लेंगे पीएम पद की शपथ, लगातार चौथी बार बनेंगे प्रधानमंत्री...

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 07:41 AM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 07:41 AM IST

KP Sharma Oli will take oath as Nepal PM: नेपाल में सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए रविवार को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। ओली ने पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ की जगह ली है, जो शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे। इसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई।

Read more: Bus Accident: बड़ा सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी बस, दर्दनाक हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल… 

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने ओली को नेपाल-यूनीफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) और नेपाली कांग्रेस गठबंधन सरकार का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। ओली नई मंत्रिपरिषद के साथ सोमवार को शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि ओली को चीन समर्थक माना जाता है।

Read more: आज से बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, बनेंगे आमदनी के नए स्रोत, आर्थिक मामलों में मिलेगी सफलता… 

सुबह 11 बजे ओली का शपथग्रहण समारोह

KP Sharma Oli will take oath as Nepal PM: ओली ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया और प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र सौंपा, जिस पर उनकी पार्टी से 77 तथा नेपाली कांग्रेस से 88 सदस्यों के दस्तखत थे। राष्ट्रपति भवन में सोमवार को सुबह 11 बजे ओली का शपथग्रहण समारोह होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp