यूनेस्को की सूची में कोझिकोड बना भारत का पहला ‘साहित्य शहर’

यूनेस्को की सूची में कोझिकोड बना भारत का पहला 'साहित्य शहर'

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 12:16 AM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 12:16 AM IST

कोझिकोड, 23 जून (भाषा) उत्तरी केरल में स्थित कोझिकोड को रविवार को यूनेस्को द्वारा आधिकारिक तौर पर भारत का पहला ‘साहित्य शहर’ घोषित किया गया।

अक्टूबर 2023 में कोझिकोड को ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (यूसीसीएन)’ की ‘साहित्य’ श्रेणी में स्थान मिला था।

राज्य के स्थानीय स्वशासन विभाग (एलएसजीडी) मंत्री एम बी राजेश ने रविवार को एक आधिकारिक कार्यक्रम में कोझिकोड की उपलब्धि की घोषणा की जिसके तहत उसे यूसीसीएन की ‘साहित्य’ श्रेणी में स्थान मिला है।

मंत्री ने कहा कि कोझिकोड नगर निगम के कुशल कामकाज ने कोलकाता जैसे समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास वाले शहरों को पछाड़कर यूनेस्को से ‘साहित्य के शहर’ की उपाधि हासिल कर ली है।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल