कोलकाता मेट्रो ट्रेन के आगे एक व्यक्ति के कूद जाने से सेवाएं प्रभावित: अधिकारी

कोलकाता मेट्रो ट्रेन के आगे एक व्यक्ति के कूद जाने से सेवाएं प्रभावित: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 12:29 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 12:29 PM IST

कोलकाता, 23 अक्टूबर (भाषा) कोलकाता मेट्रो के चांदनी चौक स्टेशन पर बुधवार को एक व्यक्ति के चलती ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूद जाने से उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर सेवाएं प्रभावित हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन के नीचे से घायल व्यक्ति को निकाला जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि घटना के कारण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर सुबह 10 बजकर 54 मिनट से मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं।

उन्होंने बताया कि दक्षिण में मैदान स्टेशन तक और उत्तर में गिरीश पार्क तक मेट्रो ट्रेन कम फेरे लगा रही हैं।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा