कोलकाता मेट्रो: अधिकारियों ने ई-पास प्रणाली पर चर्चा की
कोलकाता मेट्रो: अधिकारियों ने ई-पास प्रणाली पर चर्चा की
कोलकाता, चार सितम्बर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने मेट्रो रेल यात्रियों को ई-पास जारी करने के लिए शुक्रवार को ‘‘एक प्रणाली विकसित करने का प्रस्ताव’’ दिया है और इस पर विचार किया गया है।
मेट्रो रेलवे की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने यहां यह बताया। उन्होंने हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी कि इस प्रणाली का इस्तेमाल कैसे किया जायेगा।
मेट्रो रेलवे और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवाओं के फिर से शुरू होने से पहले सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों और भीड़ को नियंत्रित करने से संबंधित मुद्दों पर शुक्रवार को दूसरी बार विचार-विमर्श किया।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने ई-पास जारी करने के लिए एक प्रणाली विकसित करने का प्रस्ताव दिया है, जो मेट्रो रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये जायेगे। पास जारी करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए हमसे कुछ जानकारी मांगी गई है।’’
बनर्जी ने बैठक के बाद बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के वास्ते तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारियों के फिर से बैठक करने की संभावना है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अपने ‘अनलॉक 4’ दिशा-निर्देशों के तहत शहरों में चरणबद्ध रूप से सात सितम्बर से मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी।
इसके बाद राज्य सरकार ने कोलकाता में आठ सितम्बर से सेवाओं को फिर से शुरू किये जाने की अनुमति से संबंधित एक आदेश जारी किया था।
भाषा देवेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook



