कोलकाताः दुर्गा पूजा आयोजकों ने देवी की प्रतिमा के माध्यम से आरजी कर अस्पताल की घटना पर रोष जताया

कोलकाताः दुर्गा पूजा आयोजकों ने देवी की प्रतिमा के माध्यम से आरजी कर अस्पताल की घटना पर रोष जताया

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 06:10 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 06:10 PM IST

कोलकाता, चार अक्टूबर (भाषा) आर जी कर अस्पताल पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समिति ने देवी की ऐसी प्रतिमा प्रदर्शित की है जिसमें उन्हें महिला के शव के समक्ष अपने चेहरे को हाथों से ढंके हुए दिखाया गया है।

‘लज्जा’ शीर्षक वाले इस पूजा पंडाल को शहर के कंकुरगाछी इलाके में श्री श्री सरस्वती और काली माता मंदिर परिषद द्वारा तैयार किया गया है।

समिति के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा,‘‘जैसे ही आगंतुक पंडाल में प्रवेश करेंगे, वे देवी को अपना चेहरा ढंके हुए देखेंगे जबकि उनके सामने एक महिला का शव पड़ा है।’’

देवी के शेर को भी शव के सामने शोक में सिर झुकाए हुए दिखाया गया है। एक सफेद रंग का विशेष परिधान और स्टेथोस्कोप (चिकित्सा पेशे का प्रतीक) प्रतिमा के बगल में प्रदर्शित किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ कामदुनी और हंसखाली में बलात्कार और हत्या की घटनाओं से लेकर देश की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली हालिया आरजी कर त्रासदी तक यह महिलाओं के प्रति जारी हिंसा और हमलों के खिलाफ हमारा विरोध है। हमारी बेटी-डॉक्टर पर हुए क्रूर हमले के खिलाफ सहज विरोध प्रदर्शन के खत्म होने का कोई संकेत नहीं है। हमारा मानना ​​है कि दुर्गा पूजा हमारी पीड़ा और दर्द को व्यक्त करने का मंच होना चाहिए।’’

इस बीच, लोकप्रिय संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा पंडाल, जिसने शुरू में लास वेगास की गोलाकार प्रतिकृति पर लेजर शो की योजना बनाई थी, ने आरजी कर त्रासदी के मद्देनजर अपनी योजना बदल दी।

सचिव सजल घोष ने कहा, ”हम गोलाकार सतह पर जलते हुए दीयों की छवियों के साथ ‘आर जी कर के लिए न्याय’ और ‘अभया के लिए न्याय’ जैसे नारे प्रदर्शित करेंगे।”

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश