नई दिल्ली: Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हुए हत्या को लेकर पूरे देशभर आक्रोश में है। आम जनता से लेकर देश की जानी मानी हस्तियां भी इस घटना से दुखी हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कोलकाता बलात्कार और हत्या पीड़िता को न्याय मिलने में हो रही देरी पर गहरी चिंता जताई है।
Read More: आज से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, हर काम में मिलेगी कामयाबी, अचानक होगा धन का लाभ
हरभजन सिंह ने पत्र में की ये मांग
Kolkata Doctor Murder Case टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र को साझा किया है। उन्होंने इस पत्र को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘कोलकाता रेप और हत्या की पीड़िता को न्याय में देरी पर गहरी पीड़ा के साथ, जिसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया। मैंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल को ये आग्राह किया है कि इस घटना को लेकर तेजी से और निर्णायक तरीके से काम किया जाए। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता।
इस जघन्य अपराध के अपराधियों को कानून की पूरी सजा का सामना करना होगा और सजा उदाहरण बनाने वाली होनी चाहिए। सिर्फ इसी तरह हम अपने सिस्टम में विश्वास बहाल करना शुरू कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो। हम एक ऐसा समाज बनाएं जहां हर महिला सुरक्षित और संरक्षित महसूस करे। हमें खुद से पूछना चाहिए, अगर अभी नहीं तो कब? मुझे लगता है, अब एक्शन का समय आ गया है। यहां देखें भज्जी का पत्र-
With deep anguish over delay in justice to the Kolkata rape and murder victim, the incident which had shaken the conscience of all of us, I have penned a heartfelt plea to the Hon’ble Chief Minister of West Bengal , Ms. @MamataOfficial Ji and Hon’ble @BengalGovernor urging them… pic.twitter.com/XU9SuYFhbY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 18, 2024
संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना का एक वर्ष…
38 mins ago