कोलकाता की अदालत के वकीलों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के विरोध में निकाली रैली

कोलकाता की अदालत के वकीलों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के विरोध में निकाली रैली

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 06:39 PM IST

कोलकाता, 12 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोलकाता की अलीपुर अदालत के वकीलों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ कथित हिंसा के विरोध में बृहस्पतिवार को एक रैली निकाली और पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार से वहां शांति सुनिश्चित करने तथा सभी के अधिकारों की रक्षा करने की मांग की।

बांग्लादेश की एक अदालत द्वारा देशद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की याचिका को खारिज करने पर टिप्पणी करते हुए वकीलों ने कहा, ‘हर किसी को न्याय और आत्मरक्षा का अधिकार है और इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए।’

पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में अशांति का माहौल है।

बांग्लादेश की 17 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की संख्या महज आठ फीसदी है और पिछले चार महीनों में इस समुदाय पर 200 से अधिक हमले हुए हैं।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश