Kolkata Airport: अधिकारियों को मिला धमकी भरा मेल, कोलकाता समेत 4 एयरपोर्ट को दी बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Kolkata Airport: अधिकारियों को मिला धमकी भरा मेल, कोलकाता समेत 4 एयरपोर्ट को दी बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 11:43 AM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 11:45 AM IST

Kolkata Airport: कल यानी 26 अप्रैल को देशभर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान किया गया तो वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर अधिकारियों को धमकी भरा मेल मिला जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई तो वहीं साथ में ये भी कहा गया कि ये बम हमला रामेश्वरम कैफे में हुए बम हमले से भी कहीं ज्यादा बड़ा होगा। ये धमकी भरा ईमेल आने के बाद ही एयरपोर्ट पर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। वहीं पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

वहीं मेल में ये भी कहा गया था कि मेल भेजने वाले की टीम ने रामेश्वरम कैफे में भी बम रखा है लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर जो बम रखा गया है वो सबसे बड़ा बम है। इसी के साथ ही मेल में चार अन्य एयरपोर्ट को भी ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी और दावा किया गया था कि सभी बम दोपहर 12.55 बजे फट जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Read More:Transgender Fashion Show: राजधानी में पहली बार होगा ट्रांसजेंडर फैशन शो, वोट प्रतिशत बढ़ाने लोगों से करेंगे मतदान की अपील

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने खोज अभियान चलाया। उन्होंने कहा, ‘व्यापक तलाशी अभियान चलाने के बाद सुरक्षाकर्मी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि धमकी एक अफवाह थी।’ ईमेल भेजने वालों की तलाश की जा रही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और बिधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं।

Read More: Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार के दौरान सांसद ने चलाया ऑटो, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल… 

अधिकारियों ने बताया कि ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने के लिए हवाई अड्डा अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और बिधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं. सागर ने कहा, ”हम ईमेल के स्रोत का पता लगाने की जांच में जुटे हैं.”

Kolkata Airport: हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की धमकी किसी एयरपोर्ट को मिली है. कुछ दिन पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिस रामेश्वरम कैफे का जिक्र किया गया था, उस धमाके को 1 मार्च को बेंगलुरु में अंजाम दिया गया था. इसके आरोपियों को पकड़ लिया गया है।