जानिए क्या होता है टेबलटॉप रनवे, केरल विमान हादसे में गई 17 की जान

जानिए क्या होता है टेबलटॉप रनवे, केरल विमान हादसे में गई 17 की जान

  •  
  • Publish Date - August 8, 2020 / 06:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड विमान हादसे में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई। ये एयरपोर्ट भारत के टेबलटॉप रनवे में शुमार है। इसका नाम कालीकट अंतर्राराष्ट्रीय एयरपोर्ट है औऱ यह कोझिकोड सिटी से 28 किलोमीटर दूर करीपुर में है।

पढ़ें- ‘भल्लालदेव’ के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी मिहिका …

टेबलटॉप रनवे वो रनवे होता है तो पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एयरपोर्ट बनाए जाते हैं। यह रनवे आम एयरपोर्ट के रनवे से काफी छोटे होते हैं। इन रनवे पर प्लेन उतराने वाले पायलट खास तरह से प्रशिक्षित होते हैं। क्योंकि इन रनवे के दोनों तरफ या एक तरफ गहरी खाई होती है, जिससे यहां हादसे की आशंका काफी ज्यादा रहती है। बारिश और धुंध के मौसम में ऐसे रनवे पर दुर्घटनाओं की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 61,537 कोरोना पॉजिटिव मिले, 933 ने तोड़ा दम, संक्रमि…

भारत में टेबलटॉप रनवे यान पहाड़ियों पर बने रनवे तीन एयरपोर्ट पर है। जिनमें केरल का कालीकट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (कोझिकोड), मंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर्नाटक और मिजोरम में लेंगपुई एयरपोर्ट शामिल है। इन एयरपोर्ट पर रनवे पहाड़ियों की चोटी पर होने के चलते पायलट जब लैंडिंग करते हैं तो मैदानी इलाकों की तरह होने का दृष्टि भ्रम हो जाता है। बारिश और धुंध के मौसम में यहां लैंडिग करवाना खतरनाक हो जाता है। ऐसे में विमानों के फिसलने का खतरा ज्यादा रहता है।

पढ़ें- सुशांत के सुसाइड के बाद महेश भट्ट से लगातार संपर्क में थी रिया चक्रवर्ती

शुक्रवार शाम को ये हादसा उस वक्त हुआ जब कोरोना संकट के दौरान विदेेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मिशन मे लगे एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बारिश के चलते रनवे पर फिसल गया और 35 फुट नीचे खाई में जा गिरा।

पढ़ें- सेंट्रल जेल में दाखिल होने वाले हर कैदियों की ह…

विमान के दो टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि विमान में आग नहीं लगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के अनुसार इस विमान में 190 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि कोझिकोड एयरपोर्ट टेबलटॉप एयरपोर्ट है और बारिश के चलते विमान रनवे से फिसल कर 35 फुट नीचे खाई में जा गिरा।