KK Last Performance: लाइव परफॉरमेंस में मौत का वीडियो वायरल, ‘हम रहें या ना रहें कल…’ गाते हुए…

KK Last Performance : Video of death in live performance goes viral : KK Last Performance: लाइव परफॉरमेंस में मौत का वीडियो वायरल......

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 01:24 PM IST,
    Updated On - December 19, 2022 / 12:53 PM IST

KK Last Performance: मुंबई। यकीन करना मुश्किल है कि ‘यारों’, ‘सच कह रहा है दीवाना दिल’ और ‘हम रहे न रहे कल’ जैसे बेहतरीन गाने गाकर करोड़ो लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाले KK अब हमारे बीच नहीं रहें। कोलकाता में एक लाइव परफॉरमेंस के दौरान बॉलीवुड सिंगर KK (कृष्णकुमार कुन्नाथ) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 31 मई की रात ये खबर सुनकर न सिर्फ बॉलीवुड के लोग बल्कि हर कोई निशब्द हो चुका है। KK के फैंस और कई आंखें अब भी नम हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल हो रही Elon Musk की तस्वीरें, 23 साल छोटी लड़की को कर रहें हैं डेट?

लाइफ आखिरी इवेंट

अपने 53 साल के करियर में कृष्णकुमार कुन्नाथ KK ने बहुत सारे सुपरहिट गाने दिए हैं। 31 मई की रात फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं। मंगलवार रात कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में आयोजित किया गया इवेंट केके की लाइफ आखिरी इवेंट साबित हुआ।

Read More : LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर में 135 रुपए की कटौती, आज से मिलेगा इस कीमत पर

 

परफॉरमेंस को लेकर थे एक्साइटेड

KK Last Performance : बताया जा रहा है कि कोलकाता इवेंट को लेकर केके बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके केके ने इसकी जानकारी भी दी थी। केके ने सोशल मीडिया पर स्टेज परफॉर्मेंस की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, नजरुल मंच पर आज रात थिरकते हुए। विवेकानंद कॉलेज !! आप सभी को प्यार। बता दें 14 घंटे पहले शेयर की गई ये पोस्ट केके की जिंदगी आखिरी पोस्ट साबित हुई, जो अब सिर्फ एक याद बन कर रह गई।

Read More : RSS के संयोजक की हत्या, वारदात से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश, शहर में धारा 144 लागू

PM समेत बॉलीवुड में जताया दुःख

केके ने अपनी लाइफ में ‘लबों को’, ‘लुट गये’, ‘सच कह रहा दीवाना’ और ‘मेरा पहला पहला प्यार’ जैसे सुपरहिट गाने दिए। केके हमारी यादों में हमेशा जिन्दा रहेंगे।। केके के निधन पर पीएम मोदी समेत बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने दुख जताया है। कृष्ण कुमार कुन्नथ यानी केके ने सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि मराठी, कन्नड़, तमिल और मलयालम समेत कई अन्य भाषाओं में भी गाने गाये थे।

Read More : जम्मू-कश्मीर में की जा रही लक्षित हत्याएं, इसके पीछे पाकिस्तान और उसकी समर्थित ताकतें: केंद्रीय मंत्री पटेल