Ajmer Sharif Dargah News

Ajmer Sharif Dargah News: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर, पीएम मोदी का संदेश पढ़ते हुए कहा – ‘अमन चैन के लिए..’

Ajmer Sharif Dargah News: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर शरीफ में चढ़ाई चादर, पीएम मोदी का संदेश पढ़ते हुए कहा - 'अमन चैन के लिए..'

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 02:41 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 2:11 pm IST

Ajmer Sharif Dargah News: राजस्थान। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाई। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को एक चादर सौंपी थी, जो 13वीं सदी के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के ‘उर्स’ के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाती है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने राजस्थान के अजमेर में 813वें उर्स समारोह के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी पढ़ा।

Read more: Delhi Election 2025 BJP Candidates 1st List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, CM आतिशी और केजरीवाल को टक्कर देंगे ये नेता 

अजमेर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, “हम आज अजमेर दरगाह आए हैं, और हमारे प्रधानमंत्री ने यहां चादर भेजी है। हम सब बहुत खुशकिस्मत है कि हम आज यहां आए हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चादर लेकर आए हैं। मैंने प्रधानमंत्री मोदी का संदेश भी पढ़ा। हमने यहां अमन चैन के लिए दुआ मांगी है।” प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पढ़ते हुए रिजिजू ने कहा, ‘गरीब नवाज के 813 उर्स के मौके पर दुनिया भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनांए।

Read more: China Captured Indian Area: चीन ने अवैध कब्जा कर लद्दाख में बना दिए दो नए प्रांत, खुद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया के सामने किया खुलासा

मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, विभिन्न काल खंडों में हमारे संतों, पीरों, फकीरों ने अपने कल्याणकारी विचारों से जन-जन के जीवन को आलोकित किया है। इस कड़ी में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के लोक कार्य को मानवता से जुड़े संदेशों ने लोगों पर अमीट छाप छोड़ है। उनके प्रति लोगों में अटूट आस्था है। समाज में प्रेम और सौहार्द के लिए समर्पित उनका जीवन, वो आर्दश, हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनके वार्षिक उर्स का उत्मय लोगों के आपसी जुड़ाव को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। मुझे विश्वास है कि यह अवसर लोगों को देश व समाज की बेहतरी के लिए हरसंभव कार्य करने की प्रेरणा देगा। वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेजते हुए में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की नमन करता हूं और उनसे देशवासियों की प्रसत्रता व समृद्धि की कामना करता हूं।’

Read more: Threat to Journalist Sandeep Shukla: IBC24 के पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी देना वन अधिकारी को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड, अवैध वसूली का किया था खुलासा

मंत्री रिजिजू ने इस मौके पर अजमेर दरगाह पर गरीब नवाज ऐप और एक वेब पोर्टल का शुभारंभ भी किया। इस पोर्टल पर ख्वाजा साहब के जीवन परिचय के साथ दरगाह की सुविधाओं, गेस्टहाउस बुकिंग और सीधा प्रसारण की जानकारी दी गई है। अब जायरीन को दरगाह संबंधित जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Read more: Mahakumbh Official X Handle Suspended: मेले की शुरुआत से पहले ही सस्पेंड हुआ महाकुंभ का एक्स अकाउंट, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह 

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए भेजे जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “भाजपा, संघ परिवार और पूरे देश में उनके संगठन कोर्ट जा रहे हैं कि यहां-वहां खुदाई होनी चाहिए। वे कह रहे हैं कि यह मस्जिद नहीं है, वह दरगाह नहीं है। अगर प्रधानमंत्री चाहें तो यह सब बंद हो जाएगा। पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। 7 से ज्यादा मस्जिदें और दरगाहें उत्तर प्रदेश से हैं, जहां भाजपा सत्ता में है और जहां से प्रधानमंत्री सांसद हैं। चादर भेजने से कुछ नहीं होने वाला है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers