बेंगलुरु, 14 दिसंबर (भाषा) बायोकॉन समूह की अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ को भारत में जैव विज्ञान आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए शनिवार को इंडियन सोसाइटी फॉर क्वालिटी (आईएसक्यू) द्वारा प्रतिष्ठित जमशेदजी टाटा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मजूमदार-शॉ ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत ही विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसका नाम भारत के महानतम दूरदर्शी लोगों में से एक के नाम पर रखा गया है – एक ऐसे व्यक्ति जिनकी उत्कृष्टता, नवाचार और राष्ट्र-निर्माण की विरासत हम सभी को प्रेरित करती है।
आईएसक्यू द्वारा 2004 में शुरू किया गया जमशेदजी टाटा पुरस्कार व्यावसाय के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने भारतीय समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस पुरस्कार की घोषणा बेंगलुरु में आयोजित आईएसक्यू वार्षिक सम्मेलन 2024 में की गई।
मजूमदार-शॉ ने यह पुरस्कार आईएसक्यू के अध्यक्ष और टीक्यूएम इंटरनेशनल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जनक कुमार मेहता से प्राप्त किया।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन