मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ी, IGMC अस्पताल में कराए गए भर्ती

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ी, IGMC अस्पताल में कराए गए भर्ती

  •  
  • Publish Date - November 14, 2020 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रात को ठीक से नींद नहीं आने की शिकायत के बाद शनिवार को स्वास्थ्य जांच के लिए शिमला के एक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने यह जानकारी दी।

Read More: सोनिया, राहुल और अन्य कांग्रेस नेताओं ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं

उन्होंने बताया कि शिमला का दौरा कर रहे खट्टर की जांच इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (आईजीएमसी) में हुई और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। अस्पताल से बाहर आने पर खट्टर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कोई समस्या नहीं है।’’ जब उनसे पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं और सांस लेने में समस्या तो नहीं थी, तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं बिल्कुल ठीक हूं।’’

Read More: अमेरिका ने आसियान शिखर सम्मेलन में स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की वकालत की

आईजीएमसी के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हरियाणा के मुख्यमंत्री को रात में सोने में समस्या थी और एहतियातन उन्हें यहां सामान्य जांच के लिए लाया गया। उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है।’’

Read More: तीन बार विधायक रह चुके भाजपा नेता के बेटे ने कथित तौर पर आत्महत्या की, पुलिस ने शुरू की जांच