नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की बिहार इकाई के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें संगठन और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।
पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार और तारिक अनवर तथा कई अन्य नेता शामिल हुए।
हाल ही में राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने अखिलेश प्रसाद सिंह का स्थान लिया है।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी संगठन और विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं।
भाषा
हक हक पारुल
पारुल