यहां के काली माता मंदिर में लगे मिले खालिस्तानी पोस्टर, गर्माया माहौल, पूर्व सीएम ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Khalistani posters found in the Kali Mata temple here पुलिस ने मामले की सूचना पड़ते ही तुरंत एक्शन लिया और पोस्टर हटा दिए।

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 05:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

Khalistani posters: पटियाला। पटियाला का काली माता मंदिर एक बार फिर से चर्चा में है और इस बार भी खालिस्तानी पोस्टर को लेकर मामला गंभीर हो गया है। दरअसल, काली माता मंदिर परिसर की एक दीवार पर आज अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाया गया था। पुलिस ने मामले की सूचना पड़ते ही तुरंत एक्शन लिया और पोस्टर हटा दिए। अब इस मामले को लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक्शन की मांग की है।

Read more: लॉन्‍ग श्रग में इस एक्ट्रेस ने बरपाया कहर, स्‍टनिंग लुक के दीवाने हुए यंगस्टर्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें  

Khalistani posters: आपको बता दें कि ​पटियाला के काली माता मंदिर की दीवार पर गत रात्रि खालिस्तान का पोस्टर लगा दिया गया था। पोस्टर पर रैफरैंडम 26 जनवरी लिखा हुआ है। पोस्टरों को शेरों वाला गेट के पिछली तरफ गेट के अंदर जाकर लगाया गया था। पुलिस ने दिन चढऩे से पहले ही इन पोस्टरों को हटा दिया। पुलिस ने तो इस कार्रवाई को छिपा लिया था पर सोशल मीडिया पर इस पोस्टर के साथ 27 अप्रैल की हिंसा की तस्वीरें जोड़कर क्लिप वायरल कर दी गई, जिस तरह 29 अप्रैल को काली माता मंदिर पर हमला हुआ था, उसे देखते हुए पुलिस ने फिर से मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

Read more: अंजान लोगों को गले लगाकर मालामाल बन रहा ये शख्स, हर महीने करता है लाखों रुपए की कमाई 

Khalistani posters: वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है साथ ही उन्होंने कहा कि पटियाला के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में कुछ शरारती तत्वों ने खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस से मांग की कि राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।