केशव राव का इस्तीफा स्वीकार, राज्यसभा में एक और सीट हुई खाली

केशव राव का इस्तीफा स्वीकार, राज्यसभा में एक और सीट हुई खाली

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 04:59 PM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 04:59 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) राज्यसभा में शुक्रवार को एक नई रिक्ति पैदा हो गई जब सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने के केशव राव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। राव ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राज्यसभा सदस्य के रूप में अपनी सदस्यता छोड़ दी थी।

राव 2020 से तेलंगाना से बीआरएस के राज्यसभा सदस्य थे।

वह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने बृहस्पतिवार को संसद के ऊपरी सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धनखड़ ने शुक्रवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसके बाद राज्यसभा में उनकी सीट खाली हो गई है।

राव के इस्तीफे के बाद सदन में 16 सीटें खाली हो गई हैं।

इससे पहले राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर से चार, महाराष्ट्र से तीन, असम और बिहार से दो-दो और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और त्रिपुरा से एक-एक सीट खाली हुई है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश