केरल के सिरो-मालाबार चर्च ने वक्फ अधिनियम में संशोधन का समर्थन किया

केरल के सिरो-मालाबार चर्च ने वक्फ अधिनियम में संशोधन का समर्थन किया

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 10:28 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 10:28 PM IST

कोट्टायम, 24 सितंबर (भाषा) केरल में सिरो-मालाबार कैथोलिक चर्च ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के संबंध में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को एक पत्र भेजकर वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन हेतु सुझाव दिए हैं। एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सिरो-मालाबार लोक मामलों के आयोग के अध्यक्ष आर्चबिशप एंड्रयूज थजाथ ने 10 सितंबर को लिखे अपने पत्र में दावा किया कि एर्णाकुलम जिले के चेराई और मुनंबम गांवों में पीढ़ियों से ईसाई परिवारों की कई संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने अवैध रूप से दावा किया है।

सूत्र ने बताया कि इसके कारण कानूनी लड़ाई लंबी चली और संपत्तियों के वास्तविक मालिकों को विस्थापित होना पड़ा।

सूत्र ने बताया कि इससे करीब 600 परिवार प्रभावित हुए हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘ये लोग गरीब मछुआरा समुदाय से हैं। एक कैथोलिक पैरिश चर्च, एक कॉन्वेंट और एक डिस्पेंसरी को वक्फ बोर्ड द्वारा खाली कराए जाने का खतरा है।’’

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू द्वारा लोकसभा में पेश किए जाने के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को आठ अगस्त को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष