केरल: जेल में केश काटे जाने से परेशान यूट्यूबर को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

केरल: जेल में केश काटे जाने से परेशान यूट्यूबर को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 03:20 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 03:20 PM IST

त्रिशूर, 24 जनवरी (भाषा) केरल के त्रिशूर में हत्या के प्रयास के एक मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर को मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा क्योंकि जेल में उसके केश काटे जाने के बाद वह मानसिक तौर पर परेशान हो गया था। जेल अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 26 वर्षीय मोहम्मद शाहीन शाह को कॉलेज के छात्रों को कार से कुचलने के कथित प्रयास के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल के नियमों के तहत उसके केश काटे गये थे।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान नजर आया जिसके बाद उसे त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में है।

त्रिशूर पुलिस ने उसे मंगलवार को कर्नाटक के कोडागु से गिरफ्तार किया था, जहां वह छिपा हुआ था। वह 19 अप्रैल, 2024 को हुई इस घटना के बाद से फरार था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में त्रिशूर जिला जेल भेजा था।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र