केरल : यूडीएफ की युवा इकाई ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

केरल : यूडीएफ की युवा इकाई ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 04:03 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 04:03 PM IST

तिरुवनंतपुरम, आठ अक्टूबर (भाषा) केरल की राजधानी में मंगलवार को विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के घटक दलों की युवा इकाईयों ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से, मलप्पुरम से संबंधित उनके बयानों और कुछ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से कथित संबंधों को लेकर इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

बड़ी संख्या में तैनात पुलिस ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को राज्य विधानसभा परिसर के करीब पहुंचने से रोकने के लिए अवरोधक लगाए तथा उन्हें तितर-बितर करने के लिए कई बार पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए लेकिन निशाना चूक गया और वे गोले इधर-उधर गिरे।

युवक कांग्रेस, यूथ लीग और आरवाईएफ के कार्यकर्ताओं समेत प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जारी रखा। उन्होंने पुलिस पर लाठियां और अन्य सामान फेंके और अवरोधकों को गिराने का प्रयास किया।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर यातायात जाम कर दिया। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

भाषा शुभम मनीषा

मनीषा