केरल: यूडीएफ ने सबरीमला मंदिर पहुंचकर ही दर्शन के लिए बुकिंग की सुविधा देने का अनुरोध किया

केरल: यूडीएफ ने सबरीमला मंदिर पहुंचकर ही दर्शन के लिए बुकिंग की सुविधा देने का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 12:11 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 12:11 PM IST

तिरुवनंतपुरम, नौ अक्टूबर (भाषा) केरल में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) ने बुधवार को राज्य सरकार से सबरीमला में आगामी मंडलम-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए दर्शन के वास्ते भगवान अयप्पा मंदिर पहुंचकर ही बुकिंग कराने की सुविधा देने का अनुरोध किया।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने सदन में कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए बुकिंग केवल ऑनलाइन माध्यम से कराने और हर दिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या 80,000 तक सीमित करने का हजारों तीर्थयात्रियों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा जिसमें अन्य राज्यों के तीर्थयात्री भी शामिल हैं जो कम्प्यूटर की ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं।

उन्होंने कहा कि 41 दिन का उपवास पूरा करने के बाद तीर्थयात्रा के लिए आए ऐसे तीर्थयात्रियों को मंदिर में दर्शन के अवसर से वंचित कर दिया जाएगा और इससे राज्य में गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

सतीशन ने सरकार से तीर्थयात्रा के दौरान दर्शन के लिए मंदिर पहुंचकर ही बुकिंग कराने की सुविधा देने पर तत्काल विचार करने का अनुरोध किया।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा