केरल : यूडीएफ उम्मीदवार ने पहले नामांकन दाखिल करने के लिए किया प्रदर्शन
केरल : यूडीएफ उम्मीदवार ने पहले नामांकन दाखिल करने के लिए किया प्रदर्शन
कासरगोड (केरल), तीन अप्रैल (भाषा) संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राजमोहन उन्नीथन ने केरल के कासरगोड में जिला कलेक्टरेट में यह आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों के नामांकन दााखिल करने के लिए पहले टोकन नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि वे ज्योतिष में विश्वास रखते हैं और सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच शुभ समय पर नामांकन दाखिल करना चाहते थे।
उन्नीथन ने आरोप लगाया कि वह कलेक्टर के निर्देशानुसार सुबह ठीक नौ बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन पहला टोकन प्रतिद्वंद्वी वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार एम वी बालाकृष्णन को दिया गया।
जिला प्राधिकरण के सूत्रों ने कहा कि बालाकृष्णन का प्रतिनिधि पहले आया था, इसलिए पहला टोकन उन्हें दिया गया।
राजमोहन उन्नीथन ने संवादाताओं से कहा, ‘मैं ज्योतिषशास्त्र में दृढ़ विश्वास रखता हूं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नामांकन दाखिल करने का शुभ समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच है। कलेक्टर ने मुझे सुबह नौ बजे तक आने के लिए कहा और मैं समय पर यहां आया था।’
उन्हें संदेह था कि निर्धारित समय पर पर्चा दाखिल करने की उनकी योजना को विफल करने के लिए कुछ प्रयास किए गए थे और वह यह देखने के लिए सीसीटीवी दृश्यों की जांच करना चाहते थे कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के दावे सही थे या नहीं।
उन्नीथन ने कलक्ट्रेट पर धरना भी दिया।
भाषा
योगेश मनीषा
मनीषा

Facebook



