कासरगोड (केरल), 29 अक्टूबर (भाषा) कासरगोड के समीप नीलेश्वरम में एक मंदिर में आग लगने की घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इसने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राजेश बी, भारतन और चंद्रशेखरन के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, उनमें भारतन और चंद्रशेखरन मंदिर समिति के सचिव एवं अध्यक्ष हैं जबकि राजेश ने इस हादसे के समय पटाखे फोड़े थे।
सोमवार देर रात नीलेश्वरम के समीप एक मंदिर में थेय्याम उत्सव के दौरान आग लग जाने से 154 लोग झुलस गए जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जाती है।
भाषा
राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल