केरल में बिना अनुमति पटाखे फोड़ने को लेकर मंदिर पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

केरल में बिना अनुमति पटाखे फोड़ने को लेकर मंदिर पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 05:19 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 05:19 PM IST

कासरगोड (केरल), 18 जनवरी (भाषा) केरल के कासरगोड जिले में बिना अनुमति पटाखे फोड़ने के आरोप में एक मंदिर के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कुंबला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबद्ध धाराओं के तहत शुक्रवार को कनीपुरा श्री गोपालकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष, सचिव और उत्सव समिति के कुछ सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस ने बताया कि मंदिर उत्सव के तहत शुक्रवार रात पटाखे फोड़े गए।

प्राथमिकी के अनुसार, पटाखे लापरवाही से फोड़े गए, जिससे मंदिर उत्सव में भाग लेने आए लोगों के लिए खतरा पैदा हुआ।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष