केरल: अलप्पुझा जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

केरल: अलप्पुझा जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 01:33 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 01:33 PM IST

अलप्पुझा (केरल), 23 दिसंबर (भाषा) केरल के तटीय जिले चेरथला के समीप थन्नीरमुक्कम में मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना रविवार देर रात वेलियाम्बरा प्रणामम क्लब के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान थन्नीरमुक्कम के मन्नमबाथ निवासी मनु सिबी (24) के रूप में हुई है। हादसे में घायल उसके दोस्त एलन कुंजुमन (24) को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश