केरल: अवैध फोन टैपिेंग को लेकर विधायक अनवर के खिलाफ मामला दर्ज

केरल: अवैध फोन टैपिेंग को लेकर विधायक अनवर के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 03:45 PM IST

कोट्टायम(केरल), 29 सितंबर (भाषा) केरल में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ अधिकारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) पर गंभीर आरोप लगाने वाले निर्दलीय विधायक पी वी अनवर के खिलाफ राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन कॉल कथित तौर पर अवैध रूप से टैप करने का मामला दर्ज किया गया है।

नीलांबुर विधायक के खिलाफ मामला सामाजिक कार्यकर्ता थॉमस के. पीलियानिक्कल की शिकायत के बाद शनिवार को यहां करुकाचल पुलिस थाने में दर्ज किया गया।

मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 192 के तहत दर्ज किया गया ,जो दंगा भड़काने के इरादे से दूसरों को उकसाने के कृत्य से संबंधित है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि अनवर ने अवैध रूप से दूरसंचार प्रणाली को हैक किया और राज्य में वरिष्ठ अधिकारियों के फोन टैप किए, सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाला तथा मीडिया के माध्यम से गलत सूचना फैलाई।

इसमें कहा गया है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को भड़काना और नफरत पैदा करना था।

अनवर ने हाल ही में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था), एम आर अजित कुमार और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाए थे। उन्होंने उनके और पथनमथिट्टा पुलिस अधीक्षक सुजीत दास के बीच हुए एक कथित फोन कॉल को भी जारी किया था।

बाद में, दास को अनवर के साथ कथित बातचीत के लिए सेवा से निलंबित कर दिया गया। उस बातचीत में, पुलिस के आंतरिक मुद्दों का कथित तौर पर खुलासा किया गया था।

अनवर, मलप्पुरम जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर दास के रहने के दौरान अवैध गतिविधियों में उनकी कथित संलिप्तता के सिलसिले में पुलिस विभाग की कथित निष्क्रियता को लेकर उस पर निशाना साधते रहे हैं।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश