केरल के मंत्री ने जेपीसी अध्यक्ष के साथ बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चिंता जतायी

केरल के मंत्री ने जेपीसी अध्यक्ष के साथ बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चिंता जतायी

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 05:12 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 05:12 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 30 सितंबर (भाषा) केरल के वक्फ एवं हज तीर्थयात्रा मंत्री वी अब्दुर्रहीमान ने चेन्नई में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के साथ एक बैठक के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पर आपत्तियां और चिंताएं जतायी हैं।

केरल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एम के साकिर भी बैठक में मौजूद थे। मंत्री ने इससे पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया था।

विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में लगभग 12,000 पंजीकृत वक्फ संपत्तियां हैं, तथा उतनी ही संख्या में गैर पंजीकृत संपत्तियां भी हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस स्थिति को देखते हुए, मंत्री ने केरल में जेपीसी की एक विशेष बैठक का अनुरोध किया ताकि वक्फ संशोधनों के बारे में राज्य के विभिन्न वर्गों से राय एकत्र की जा सके। जेपीसी अध्यक्ष ने संकेत दिया कि इस अनुरोध पर विचार किया जाएगा।’’

मंत्री ने यह भी मांग की कि वक्फ के मूल सिद्धांतों के खिलाफ जाने वाले किसी भी संशोधन को वापस लिया जाना चाहिए।

दस अगस्त को केरल में वक्फ संशोधनों का विस्तार से विश्लेषण करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘कार्यशाला का निष्कर्ष यह था कि केंद्र सरकार को संशोधन वापस लेना चाहिए। कार्यशाला के सुझाव कि संशोधन वक्फ संस्थानों पर किस तरह से नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं, जेपीसी को सौंपे गए हैं।’’

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को रिजिजू द्वारा लोकसभा में पेश किए जाने के बाद आठ अगस्त को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया था।

इस कदम पर विपक्षी दलों की ओर से काफी आपत्तियां आई थीं, जिन्होंने तर्क दिया था कि विधेयक का उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है।

भाषा अमित मनीषा

मनीषा