केरल में कुछ पुरुष श्रद्धालुओं ने ‘ड्रेस कोड’ का किया विरोध, बिना कमीज उतारे मंदिर में किया प्रवेश

केरल में कुछ पुरुष श्रद्धालुओं ने ‘ड्रेस कोड’ का किया विरोध, बिना कमीज उतारे मंदिर में किया प्रवेश

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 10:21 PM IST

पथनमथिट्टा (केरल), 23 मार्च (भाषा) केरल के पथनमथिट्टा स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में कुछ पुरुष श्रद्धालुओं ने लंबे समय से चली आ रही प्रथा का विरोध जताते हुए बिना कमीज उतारे रविवार को मंदिर में प्रवेश किया।

श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रवेश करने से पहले पुरुष श्रद्धालुओं के लिए कमीज उतारना अनिवार्य होने की प्रथा का विरोध जताने के लिए यह कदम उठाया।

इस मामले की सामने आईं तस्वीरों में एसएनडीपी संयुक्त समारा समिति के सदस्य त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा प्रबंधित पेरुनाडु में मंदिर के सामने कतार में खड़े और अपनी कमीज उतारे बिना प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों का विरोध बिना किसी घटना के खत्म हो गया क्योंकि न तो पुलिस और न ही मंदिर प्रबंधन ने कोई आपत्ति जताई।

प्रदर्शनकारियों ने बाद में मांग की कि पुरुष श्रद्धालुओं के ऊपरी वस्त्र उतारने की प्रथा को स्थायी रूप से समाप्त कर दिया जाना चाहिए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘विरोध शांतिपूर्ण था। मंदिर प्रबंधन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई बिना कमीज उतारे मंदिर में प्रवेश करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, हालांकि भक्त पारंपरिक रूप से इस प्रथा का पालन करते हैं।’’

भाषा प्रीति नरेश

नरेश