केरल : एलडीएफ उम्मीदवार प्रदीप ने चेलक्कारा सीट पर जीत दर्ज की |

केरल : एलडीएफ उम्मीदवार प्रदीप ने चेलक्कारा सीट पर जीत दर्ज की

केरल : एलडीएफ उम्मीदवार प्रदीप ने चेलक्कारा सीट पर जीत दर्ज की

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : November 23, 2024/3:40 pm IST

त्रिशूर (केरल), 23 नवंबर (भाषा) सत्तारूढ़ एलडीएफ के उम्मीदवार यू.आर. प्रदीप ने शनिवार को केरल में चेलक्कारा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नीत यूडीएफ की उम्मीदवार राम्या हरिदास को 12,201 मतों के अंतर से हराया।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मतगणना की शुरुआत से ही लगातार बढ़त बनाए रखने वाले प्रदीप को 64,827 वोट मिले, जबकि हरिदास को 52,626 वोट मिले।

आंकड़ों के अनुसार, भाजपा नीत राजग उम्मीदवार के. बालाकृष्णन 33,609 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चेलक्कारा में छह उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला प्रदीप और हरिदास के बीच था।

वर्षों से वामपंथियों का गढ़ रहे चेलक्कारा क्षेत्र में उपचुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि तत्कालीन विधायक के. राधाकृष्णन लोकसभा के लिए चुने गए हैं।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)